जालंधर को बड़ी सौगात! पंजाब सरकार ने दी नई भर्तियों को मंजूरी

Edited By Urmila,Updated: 07 Dec, 2025 11:32 AM

punjab government approves new recruitments

जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग  एक बड़ी कामयाबी के तौर पर पूरी हुई है।

जालंधर (मनोज) : जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग  एक बड़ी कामयाबी के तौर पर पूरी हुई है। लोकल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ने शहर के सफाई सिस्टम को मजबूत करने के लिए 1196 नई भर्तियों को मंजूरी दे दी है। शहर की सीमा में आबादी बढ़ने के बावजूद सालों से ह्यूमन रिसोर्स की कमी थी। नई मंजूरी के तहत सफाई सेवकों, सीवरमैन, मालियों और फिटर कुली जैसी कैटेगरी में खाली पोस्ट भरी जाएंगी, जिससे निगम की जमीनी ताकत बहुत मजबूत होगी।

municipal corporation jalandhar

जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने में अहम और लगातार भूमिका निभाई। इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने चंडीगढ़ में कई मीटिंग कीं और लगातार फ़ॉलो-अप करते रहे। उनके साथ मेयर वनीत धीर, सफाई यूनियन पंजाब के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल और निगम कमिश्नर सदीप ऋषि ने भी डॉक्यूमेंटेशन और एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस में हिस्सा लिया, जिसके बाद लोकल गवर्नमेंट मिनिस्टर डॉ. रवजोत सिंह ने ऑफिशियल अप्रूवल जारी किया।

मेयर वनीत धीर ने कहा कि यह फैसला जालंधर के लिए बहुत जरूरी है और निगम को लंबे समय से जरूरी रिसोर्स दिए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि नितिन कोहली की कड़ी मेहनत और लगातार फॉलो-अप इस अप्रूवल को लाने की सबसे बड़ी वजहें थीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका सीधा फायदा शहर की गलियों, बाजारों और वार्डों में सफाई सिस्टम में सुधार के रूप में दिखेगा।

दूसरी ओर, नितिन कोहली ने कहा कि उनका लक्ष्य जालंधर को एक साफ, बेहतर और मॉडर्न शहर बनाना है। 1196 कर्मचारियों की भर्ती से सफाई के काम में तेजी आएगी, सीवेज मैनेजमेंट बेहतर होगा और शहर की सुंदरता में बड़ा सुधार दिखेगा। उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। नितिन कोहली ने कहा कि यह ऐतिहासिक मंजूरी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी सरकार की दूर की सोच और लगातार मदद का नतीजा है। 

उन्होंने कहा कि यह सरकार हमेशा लोगों के साथ है और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती है। लोगों की भलाई और शहर के विकास के लिए उठाए गए ऐसे कदम इस बात का सबूत हैं कि यह पंजाब की सबसे अच्छी सरकारों में से एक है। उन्होंने आगे कहा कि 1196 सफाई कर्मचारियों की भर्ती जैसी जरूरी कोशिशें इसी लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई सोच और लीडरशिप की वजह से मुमकिन हो पाई हैं और जालंधर अब एक साफ, सेहतमंद और अच्छे से मैनेज किया जाने वाला शहर बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यह मंजूरी जालंधर के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत साबित होगी, जो शहर को साफ, सेहतमंद और ज्यादा डेवलप बनाने में बहुत मदद करेगी और इसका असर आने वाले महीनों में जमीनी स्तर पर दिखेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!