Edited By Urmila,Updated: 02 Dec, 2025 11:06 AM

फर्द केंद्र कम्प्यूटर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर बराड़ से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा।
जालंधर (चोपड़ा): फर्द केंद्र कम्प्यूटर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर बराड़ से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के जिला प्रधान राकेश कुमार मेहतपुर, ज्योति उपप्रधान जालंधर-2, दीवांशु नकोदर महासचिव, अमरजीत नूरमहल कैशियर ने बताया कि विभाग द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद नीति निर्माण और संवाद न होने से परेशान होकर वे 2, 3 और 4 दिसम्बर को ठेका संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
शिष्टमंडल ने कहा कि वे पिछले 18 वर्षों से पंजाब के विभिन्न जिलों में फर्द केंद्रों पर डेटा एंट्री ऑप्रेटर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और मैनुअल जमाबंदी को डिजीटल रूप में बदलने का महत्वपूर्ण कार्य ईमानदारी से निभाया है, जिससे विश्व भर में बसे पंजाबियों को जमीन रिकॉर्ड की प्रतियां आसानी से मिल सकीं। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी, कोविड-19 दौरान फील्ड कार्य जैसे दायित्व भी निभाए गए।
एसोसिएशन ने बताया कि 2006-07 में उनकी तनख्वाह मात्र 2800 रुपए थी, जो अब केवल 8000 रुपए है, जो महंगाई के अनुरूप बिल्कुल कम है। साथ ही कम्पनी द्वारा वेतन बढ़ौतरी का वायदा पूरा नहीं किया गया और यूनियन से न जुड़ने तथा नौकरी से निकाल देने की धमकियां दी जाती रही हैं। कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें न्यूनतम वेतन कानून के तहत वेतन दिया जाए, दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी मिले और सभी ऑप्रेटरों को विभाग के अधीन लाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here