Edited By Urmila,Updated: 06 Dec, 2025 02:35 PM

Instagram पर कनाडा में ब्यूटी सैलून का जॉब ऐड देखकर एक लड़की स्कैम के झांसे में आ गई।
जालंधर : Instagram पर कनाडा में ब्यूटी सैलून का जॉब एड देखकर एक लड़की स्कैम के झांसे में आ गई। स्कैमर्स ने वर्क परमिट के नाम पर दस्तावेज तैयार करने के लिए 2250 डॉलर मांगे। लड़की ठग के झांसे में आ गई और स्कैमर्स के कहे अनुसार पैसे ट्रांसफर करती रही। आखिर में जब न तो वीजा आया और न ही पैसे, तो लड़की ने साइबर क्राइम में कंप्लेंट कर दी। तब तक लड़की 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुकी थी।
साइबर पुलिस स्टेशन में दी गई कंप्लेंट में लड़की ने बताया कि कनाडा के लिए वर्क परमिट वीजा 2250 डॉलर में मिल रहा था। उसने अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट भी दिया। जालसाजों ने अलग-अलग खातों में 20,700 रुपये, 41,600 रुपये, 41,600 रुपये, 45,500 रुपये, 45,000 रुपये, 32,000 रुपये और 24,9100 रुपये ट्रांसफर कर कुल 5,00,000 रुपये निकाल लिए। जब जालसाज मामले में टालमटोल करने लगे तो उन्होंने नया वीजा लगवाने का वादा किया। बदले में उन्होंने कनाडा में रहने के लिए और 850 रुपए मांगे। आखिरकार महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसका फोन बंद था।
जब जालसाज टालमटोल करने लगे तो उन्होंने फिर से वीजा बनवाने की बात कही। बदले में उन्होंने उससे कनाडा में रहने के लिए और 850 डॉलर मांगे। आखिरकार लड़की को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसका फोन बंद था। अगर आपको किसी कंपनी के बारे में जानकारी चाहिए तो विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों या दोस्तों से बात करें। अगर बहुत कम रकम विदेश भेजने की बात हो तो थोड़ा अलर्ट रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here