Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Jul, 2025 08:55 PM

फिल्म 'बहन होगी तेरी' में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में वर्ष 2017 में थाना 5 में दर्ज मामले में फिल्म अभिनेता राज कुमार राव को माननीय मिस सृजन शुक्ला जे.एम.आई.सी. की अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था।
जालंधर ( जतिंदर, भारद्वाज ): फिल्म 'बहन होगी तेरी' में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में वर्ष 2017 में थाना 5 में दर्ज मामले में फिल्म अभिनेता राज कुमार राव को माननीय मिस सृजन शुक्ला जे.एम.आई.सी. की अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था। जहां अदालत ने आज उन्हें जमानत दे दी है। मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई तक स्थगित कर दी है।
फिल्म अभिनेता राज कुमार राव ने अदालत से पहले ही जमानत ले ली थी, लेकिन अदालत में उनके पेश न होने के कारण अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। जिस पर राज कुमार राव ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत प्राप्त कर ली हे। इस फिल्म में भगवान शंकर जी को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के आरोप में फिल्म के निर्माता जालंधर निवासी ईशांत शर्मा निर्देशक नितिन और अमूल विकास के अतिरिक्त श्रुति हसन और राज कुमार राव के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था।