Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 10:04 PM

वीरवार रात करीब आधा दर्जन से ज्यादा लुटेरों ने थ्री स्टार कॉलोनी का बाहर चावल कारोबारी के कर्मचारी की ऑल्टो कार जबरदस्ती रुकवा कर तेजधार हथियारों की नोक पर पौने तीन लाख रुपए लूट लिए।
जालंधर (वरुण) : वीरवार रात करीब आधा दर्जन से ज्यादा लुटेरों ने थ्री स्टार कॉलोनी का बाहर चावल कारोबारी के कर्मचारी की ऑल्टो कार जबरदस्ती रुकवा कर तेजधार हथियारों की नोक पर पौने तीन लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों ने विरोध करने पर कर्मचारी पर तेजदार हथियार भी मारे। घटना थाना रामा मंडी के अधीन आते इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते दौलतपुरी निवासी जतिंदर मिश्रा ने बताया कि वह दाना मंडी में चावल कारोबारी हीरा लाल दविंदर एंड सॉन्स के यहां काम करते है। हर बार की तरह वीरवार को भी वह आदमपुर में कलेक्शन के लिए गए थे। रात करीब सवा नौ बजे जब वह वापिस आ रहा था तो थ्री स्टार कॉलोनी के बाहर अचानक गाड़ी के आगे करीब तीन बाइक्स आ गए। हर बाइक पर तीन तीन युवक सवार थे और सभी ने हेलमेट पहन रखे थे। शक होने पर जतिंदर मिश्रा ने पैसों का बैग कार की सीट के नीचे छिपा दिया। आरोप है कि लुटेरों के पास लाठियां और तेजधार हथियार थे। जबरदस्ती कार रुकवा कर लुटेरों ने उसे बाहर निकाला और गर्दन पर दातर लगा दी व पैसे मांगने लगे।
जतिंदर मिश्रा ने कहा कि शायद लुटेरों ने उसे पैसे छिपाते देख लिया था जिन्होंने सीट के नीचे से पैसों का बैग उठा लिया और उसके पांव पर तेजधार हथियार भी मारा। पैसे लेकर सभी लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जतिंदर मिश्रा ने कहा कि लुटेरों के बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगे थे। आरोपियों के फरार होने के बाद जतिंदर ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। थाना आठ की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।