Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jul, 2025 07:55 PM

शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा झटका लगा है।
मोहाली/खरड़ (अमरदीप सिंह): शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सीनियर नेता रंजीत सिंह गिल ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को भेजा है।
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि "मैं शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता, सभी पदों और जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं।" गौरतलब है कि रंजीत सिंह गिल अकाली दल की टिकट पर खरड़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।