Edited By Urmila,Updated: 08 Aug, 2025 02:59 PM

शहर के सबसे व्यस्त और लोकप्रिय पार्कों में शामिल निक्कू पार्क में डेंगू का खतरा लगातार गहराता जा रहा है।
जालंधर : शहर के सबसे व्यस्त और लोकप्रिय पार्कों में शामिल निक्कू पार्क में डेंगू का खतरा लगातार गहराता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को पार्क परिसर में चौथी बार डेंगू के लार्वा मिले हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम ने पार्क के अंदर 13 स्थानों पर – जिनमें तालाब, फव्वारे, टायर और कार्टून डस्टबिन शामिल हैं – डेंगू के लार्वा पाए। इससे पहले 23 मई के बाद से यह चौथी बार है जब निक्कू पार्क में लार्वा बरामद हुए हैं।
हैरानी की बात यह है कि बार-बार चेतावनी और निरीक्षण के बावजूद पार्क प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्वास्थ्य विभाग ने अब पार्क को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित करते हुए नोटिस जारी किया है। टीम ने मौके पर एंटी-लार्वा स्प्रे का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया, साथ ही पार्क प्रबंधन को फव्वारों का पानी तत्काल खाली करने और इस प्रक्रिया का वीडियो विभाग के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में अब तक डेंगू के 8 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच और एहतियाती अभियान चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद शहर के कई हिस्सों से डेंगू के लार्वा मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों और पार्क आने वाले नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे साफ-सफाई बनाए रखें और रुके हुए पानी को एकत्र न होने दें। डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए सभी को सतर्क और सहयोगी बनना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here