पंजाब में सोना-चांदी की कीमतों को लेकर आई नई Update, जानें अपने शहर का Latest Rate

Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2025 03:17 PM

gold rate down

अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन समय हो सकता

पंजाब डेस्क: अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन समय हो सकता है। पंजाब समेत पूरे देश में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है।  आज यानी मंगलवार 12 अगस्त को जालंधर सराफ़ा एसोसिएशन के ताज़ा रेट   के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,500 दर्ज की गई जबकि इससे पहले सोमवार को 103,100 थी। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में  95,330 जबकि इससे पहले 95,880 था।

बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 99,940 जबकि इससे पहले100,520 दर्ज की गई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे। 22 कैरेट सोना ₹95,330 और पुराना 22 कैरेट ₹92,250 रहा। 23 कैरेट का रेट ₹99,940 जबकि पुराना 23 कैरेट ₹96,350 रहा। चांदी के भाव ₹1,15,000 प्रति किलो दर्ज किए गए हैं।

Missed call करके करें Check
आप  Missed call के जरिए Gold और Silver का दाम आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!