Edited By Kalash,Updated: 11 Aug, 2025 03:21 PM

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 504 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
पंजाब डेस्क : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 504 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को ईमानदारी से काम करने के लिए कहा। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए हरदीप सिंह मुंडियां ने पटवारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को पटवारियों से बहुत उम्मीदें होती हैं, लेकिन पिछली सरकारों के पटवारियों को गलत आदतें पड़ी हुई थी। इसलिए जब अब आप ईमानदारी से लोगों की सेवा करेंगे और पुराने पटवारियों की आदतें बदलेंगे तो परमात्मा की आप पर कृपा होगी क्योंकि जहां लोग खुश होते हैं, वहां परमात्मा भी खुश होते हैं। उन्होंने नवनियुक्त पटवारियों को पुराने पटवारियों से सलाह न लेने की बात कही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here