Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2025 01:42 PM

पंजाब में महिलाओं को दी जा रही मुफ्त बस यात्रा के चलते PRTC और पनबस पर
चंडीगढ़: पंजाब में महिलाओं को दी जा रही मुफ्त बस यात्रा के चलते PRTC और पनबस पर करीब 1100 करोड़ रुपये का बकाया खड़ा हो गया है। राज्य में साल 2021 से महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है, जिसे मान सरकार के कार्यकाल में भी जारी रखा गया है।
मुफ्त यात्रा योजना के चलते अब तक कुल 840 करोड़ रुपये के बिल बने हैं, लेकिन इनमें से केवल 450 करोड़ रुपये की ही अदायगी हुई है। इस बारे में पंजाब रोडवेज, पनबस और PRTC कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के प्रधान रेशम सिंह गिल के अनुसार, कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे कई बार चक्का जाम जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। राज्य में हर महीने महिलाएं लगभग 58 से 70 करोड़ रुपये तक की मुफ्त बस यात्रा करती हैं, और पूरी राशि की अदायगी न होने के कारण PRTC और पनबस पर कुल 1100 करोड़ रुपये का बकाया हो चुका है।
इसका असर प्रदेश के कई जिलों और गांवों के 70 से अधिक छोटे रूटों पर पड़ा है। इस संबंध में पंजाब सरकार का कहना है कि महिलाओं के मुफ्त सफर से जुड़े सभी बिल और दस्तावेज वित्त विभाग को भेज दिए गए हैं और जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि जैसे ही भुगतान होगा, नई बसें खरीदी जाएंगी और खराब पड़ी बसों की मरम्मत के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा।