Edited By Urmila,Updated: 30 Jul, 2025 01:27 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां टैगोर थिएटर में वन विभाग के 942 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई दी।
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां टैगोर थिएटर में वन विभाग के 942 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल अपने फायदे के लिए काम किया और जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन वह लगातार युवाओं को नौकरियां दे रहे हैं। पर्यावरण पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण बदल रहा है, पेड़ कम हो रहे हैं, गर्मी और बारिश बढ़ रही है और प्रकृति के साथ खूब छेड़छाड़ हो रही है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रूस में आए भूकंप के बाद आज दुनिया का 70 प्रतिशत हिस्सा अलर्ट पर है। न्यूजीलैंड से लेकर कैलिफोर्निया तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है और लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। इसलिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है। उन्होंने नवनियुक्त उम्मीदवारों से कहा कि आप पेड़ों और प्रकृति के संरक्षक हैं। आप पंजाब के पर्यावरण के माली हैं और उन्हें आप पर गर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवनियुक्त उम्मीदवार और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि कुदरत ने पंजाब को बहुत कुछ दिया है। पंजाब के पास पहाड़ भी हैं और सबसे उपजाऊ जमीन भी पंजाब के पास है, जंगल भी हैं, भाखड़ा भी है, जो नीला पानी (भाखड़ा) पंजाब के पास है, वो दुनिया में कहीं और नहीं है। वह लोगों से कहते हैं कि गोवा को उनके पास घर पड़ा है और सब कुछ भगवान ने इसी धरती को दिया है, लेकिन एक कमी है कि सबसे ज्यादा लूटने वाले नेता भी हमें ही मिले हैं और उन्होंने लोगों का खून निचोड़ा है। इसके बाद उन्होंने नवनियुक्त उम्मीदवारों से कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करने को कहा और यह भी कहा कि सरकार हर सुख-दुख में इन उम्मीदवारों के साथ खड़ी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here