Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2025 09:33 AM

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों और पंजाब के प्रमुख मुद्दों पर
चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों और पंजाब के प्रमुख मुद्दों पर शुक्रवार को किसान भवन में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई। 11 राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई प्रतिनिधि इसका हिस्सा नहीं बना।
मीडिया से बातचीत में संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने ऐलान किया कि 4 प्रमुख मुद्दों पर सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है, जिसमें पंजाब सरकार की ओर से लैंड पूलिंग को लेकर जारी नोटिफिकेशन को रद्द करने, देश में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को रद्द करने, विधानसभा का स्पेशल सैशन बुलाकर पंजाब के पानी को लेकर किए सभी पुराने समझौते रद्द करने और सहकारिता लहर को बचाने का प्रस्ताव पास किया गया।
किसान नेता डा. दर्शन पाल सिंह ने कहा पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ एस. के. एम.जिला स्तर पर केंडल मार्च निकालेगी और संघर्ष शुरू करने में देरी नहीं की जाएगी। किसान नेता हरिद्र सिंह लक्खोवाल और बूटा सिंह बुर्ज गिल ने कहा कि उन्होंने सर्व पार्टी मीटिंग कई पहलुओं पर चर्चा के बाद बुलाई थी। किसान नेताओं के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टियों ने उक्त मुद्दों पर अपनी सहमति जताई है। किसान नेताओं ने आप पार्टी का मीटिंग में दूरी बनाने की कड़े शब्दों में निंदा की।