Edited By Vatika,Updated: 05 Sep, 2025 11:25 AM

भारी बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे पंजाबवासियों के लिए मौसम विभाग
चंडीगढ़: भारी बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे पंजाबवासियों के लिए मौसम विभाग से अच्छी खबर आई है। दरअसल, मौसम विभाग ने अब 9 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। आज भी पंजाब के कई जिलों में तेज धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
हालांकि इन तारीखों के दौरान कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तबाही मचाने वाली बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर से 9 सितंबर तक किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है, जबकि 10 सितंबर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब में बारिश ने काफी नुकसान किया है। खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, सड़कें और पुल टूट चुके हैं। कई गरीब परिवारों के घरों की छतें गिर गई हैं और पंजाब सरकार लगातार राहत कार्य कर रही है। अब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राहत की बात कही है, जिससे लोगों में उम्मीद जगी है कि हालात धीरे-धीरे संभल जाएंगे।