Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Sep, 2025 06:49 PM

जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में बाढ़ की ताजा स्थिति से अवगत कराया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सतलुज नदी में पानी का स्तर घटने लग गया है।
जालंधर : जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में बाढ़ की ताजा स्थिति से अवगत कराया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सतलुज नदी में पानी का स्तर घटने लग गया है। उन्होंने कहा कि सतलुज में लगातार जलस्तर कम हो रहा है। डी.सी. ने कहा कि सतलुज में गत दिवस 2 लाख से ज्यादा पानी चल रहा था, जोकि आज 1.65 क्यूसिक रह गया है, जिससे हमें काफी फायदा हुआ है। जालंधर के सभी बांध सुरक्षित हैं और किसी तरह के घबराने की जरूरत नहीं है और हालात काफी सामान्य हो रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश व भाखड़ा से पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज दरिया का जलस्तर बढ़ने से जालंधर के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा गया था, जिसके चलते लोगों को अलर्ट भी कर दिया गया था। लेकिन इस सबके बीच अब राहत भरी खबर सामने आई है, जिसमें डी.सी. ने कहा है कि सतलुज नदी में पानी का स्तर घटने लगा है, जिसके चलते फिल्लौर व आसपास के स्थानों पर वर्तमान पानी में काफी गिरावट आई है। डी.सी. के इस बयान के बाद बाढ़ के डर से घबराए लोगों ने राहत की सांस ली है।