Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2025 09:57 AM

मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
चंडीगढ़/मालेरकोटला: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मालेरकोटला के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। उनके द्वारा 2 नए तहसील परिसरों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे लोगों को अपने काम करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री मान आज मालेरकोटला के दौरे पर हैं, यहां वह जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान वह अहमदगढ़ और अमरगढ़ तहसील परिसरों का उद्घाटन करेंगे। ये परिसर स्थानीय लोगों को प्रशासनिक सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने में मददगार साबित होंगे।