Edited By Kamini,Updated: 16 Aug, 2025 04:55 PM

पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।
लुधियाना : पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर एक कबड्डी खिलाड़ी द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट की गई। इस पूरी घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है।
मिली जानकरी के अनुसार टोल प्लाजा पर कबड्डी खिलाड़ी अपनी कार को VIP लाइन में जाने की जिद कर रहा था। इस दौरान जब कर्मचारियों ने उससे VIP पास या फिर सरकारी विभाग का कार्ड देने के लिए कहा था तो वह हाथापाई पर उतर आया। उसने टोल कर्मियों से बेरहमी से मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची थाना लाडोवाल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए टोल के सीनियर मैनेजर वियन राय ने बताया कि टोल प्लाजा पर VIP लाइन 1 पर जबरदस्त हंगामा हुआ है। गाड़ी सवार कबड्डी खिलाड़ी ने VIP लाइन में लगने की बात कही तो कर्मियों ने उसे VIP पास या सरकारी विभाग का कार्ड दिखाने के लिए कहा लेकिन जब उक्त व्य्कति कोई पास या कार्ड नहीं दिखा पाया तो कर्मचारियों ने उसे VIP लाइन में नहीं लगने दिया, उन्होंने कि ये उनकी ड्यूटी है। इसके बाद गुस्साए कार सवार ने खुद को कबड्डी खिलाड़ी बताते हुए कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर रही। सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच के बाद बनती कार्रवाई करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here