Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2025 10:51 PM

जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों पर बड़ी गाज़ गिराते हुए उनके ठिकानों पर रेड करके तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उनका सामान नष्ट कर दिया और शराब बनाने के सभी यंत्र कब्जे में ले लिए।
अमृतसर (इन्द्रजीत): जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों पर बड़ी गाज़ गिराते हुए उनके ठिकानों पर रेड करके तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उनका सामान नष्ट कर दिया और शराब बनाने के सभी यंत्र कब्जे में ले लिए। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां पर भारी मात्रा में शराब तैयार की जाने वाली है और इसे शहरी क्षेत्रों में बेचने के लिए विशेष तौर पर तैयार किया जाना है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी अमृतसर-3 रमन भगत के निर्देश पर टीम का नेतृत्व किया गया, जिसमें इंस्पैक्टर रमन शर्मा, थानेदार कंवलजीत सिंह, हैड कांस्टेबल कश्मीर सिंह व स्टाफ शामिल थे। कार्रवाई के दौरान घरिंडा क्षेत्र के अंतर्गत आते ठठ्ठल इलाके में गुरजीत सिंह सुपुत्र सुरजीत सिंह और गोपी सुपुत्र निशान सिंह के घर पर रैड की गई तो वहां पर शराब बनाने और उसे सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में बर्तन और सामान बराबद किया।
इसी बीच कुछ सामान तैयार किया गया था और कुछ तैयार होने वाला था, लेकिन आबकारी विभाग की टीमों ने अधिकारियों के नोटिस में लाकर पूरा शराब बनाने का सामान नष्ट कर शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्लॉस्टिक के कैन और शराब निकालने के लिए बर्तन, ड्रम, गैस सिलैंडर, शराब बनाने की आधुनिक किस्म की भट्ठी आदि कब्जे में ले लिए।
इंस्पैक्टर रमन शर्मा ने बताया कि बरामद शराब बनाने के मटैरियल को उच्च अधिकारियों के नोटिस में लाकर नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन घरिंडा में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।