Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Aug, 2025 11:13 PM

खेमकरण कस्बे में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब बीती रात चोरों ने अलग-अलग बाजारों में चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पट्टी/खेमकरण सोढ़ी, गुरमेल, अवतार): खेमकरण कस्बे में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब बीती रात चोरों ने अलग-अलग बाजारों में चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार भारत भूषण सोई, संदीप कुमार ने बताया कि उनकी हार्डवेयर की दुकानें तहसील बाजार खेमकरण में हैं और रविवार सुबह करीब 4 बजे हमें पता चला कि चोरों ने हमारी दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की है, जिस पर हम तुरंत दुकानों पर पहुंचे और वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की और बाजार के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए।
इस दौरान चौकीदार ने बताया कि रात करीब 3 बजे एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार करीब छह लोग गाड़ी बाजार में खड़ी करके आए और उनमें से दो ने उसे पकड़ लिया और डंडा दिखाकर चुप रहने की धमकी दी और बाकी ने उसके सामने दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने भारत भूषण की लगभग 22 हजार रुपये की नकदी और संदीप कुमार की लगभग 12 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।
इस घटना को अंजाम देने के बाद, वे पास के चौड़ा बाजार में वरिंदर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह की बिजली के सामान की दुकान पर पहुंचे और वहां से नकदी और लगभग 2 लाख रुपए की तांबे की तार चुरा ली। इसके बाद उन्होंने मुख्य सड़क पर सरवण कुमार बजाज की किराने की दुकान पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लगभग सात हजार की नकदी चुरा ली।
इस संबंध में दुकानदारों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दीं और आगे की कार्रवाई के लिए एकजुटता दिखाने के लिए एक बैठक की। जिस पर डी.एस.पी. भिक्खीविंड कंवलजीत सिंह, एस.एच.ओ. बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे और कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि इन चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस संबंध में, खेमकरण थाने की पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।