Edited By Vatika,Updated: 04 Aug, 2025 11:14 AM

इस घटना के जांच अधिकारी इंचन पुलिस चौकी काहिरा के बलबीर सिंह ने बताया कि...
पट्टी (सौरभ, पाठक): थाना सिटी पट्टी के अंतर्गत आने वाले गांव सराली मंड में नवविवाहिता अबला की उसके ससुराल वालों द्वारा फांसी लगाकर हत्या करने का समाचार मिला है। मृतका की पहचान नवनीत कौर पुत्री महंगा सिंह निवासी कोट दुसंडी मल, झब्बाल हल्का, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सिटी पट्टी के मुख्य इंस्पेक्टर कवलजीत राय ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मंहगा सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी कोट दुसंडी मल ने बताया कि करीब 7 महीने पहले उसकी बेटी की शादी हरविंदर सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी सराली मंड के साथ हुई थी और करीब 7 महीने बाद 01 अगस्त को उसे दिलबाग सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी सरली मंड का फोन आया कि नवनीत कौर नीतू और हरविंदर सिंह लड़ते रहते हैं और 2 अगस्त को लड़की नवनीत कौर ने बताया कि उसका चाचा ससुर दिलबाग सिंह और मेरा पति हरविंदर सिंह मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। आप आकर मुझे ले जाओ। उसने कहा कि मैं आपको आकर बताऊंगी। मैंने कहा कि मैं कल आकर आपको ले जाओगा।
पता चला कि मेरी बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। 2 अगस्त को नवनीत कौर के ससुराल वालों ने उसे फोन करके कहा कि नवनीत ने अपने आप को फंदा लगा लिया है। जब मैं अपने चाचा के बेटे पूर्व थानेदार गुरमीत सिंह के साथ सरली मंड पहुंचा तो कमरे में बिस्तर पर नवनीत कौर का शव पड़ा था। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि नवनीत कौर के पति हरविंदर सिंह और उसके चाचा ससुर दिलबाग सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी सरली मंड ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के जांच अधिकारी इंचन पुलिस चौकी काहिरा के बलबीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर हरविंदर सिंह और उसके चाचा दिलबाग सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लेने के लिए छापेमारी की जा रही है।