पंजाब ग्रेनेड अटैक में वांटेड खूंखार आतंकी इस जगह से गिरफ्तार, NIA कर रही जांच

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Jul, 2025 05:18 PM

terrorist wanted in punjab grenade attack arrested from this place

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक बड़े स्लीपर सेल का पर्दाफाश करते हुए करणबीर सिंह उर्फ करण नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी न सिर्फ पंजाब बल्कि देश की...

पंजाब डैस्क : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक बड़े स्लीपर सेल का पर्दाफाश करते हुए करणबीर सिंह उर्फ करण नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी न सिर्फ पंजाब बल्कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से भी बड़ी मानी जा रही है।  करणबीर, जो कि पंजाब के अमृतसर के चनानके गांव का रहने वाला है, को 26 जुलाई को गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया है। करणबीर लंबे समय से सोशल मीडिया पर विदेश में बैठे बीकेआई के हैंडलर के संपर्क में था। इसी के जरिए उसे ग्रेनेड अटैक की प्लानिंग, टारगेट और टास्क मिलते थे। पूछताछ में करणबीर ने कबूला कि उसे इन गतिविधियों के बदले विदेशी फंडिंग भी मिली। करणबीर न सिर्फ विदेश में बैठे बीकेआई हैंडलर से जुड़ा था, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसे आतंकी गतिविधियों के निर्देश भी मिलते थे।

करणबीर पर आरोप है कि वह 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इस केस की जांच फिलहाल NIA के पास है। पुलिस का दावा है कि करणबीर ने न सिर्फ इस हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, बल्कि हमले से पहले दो अन्य संदिग्धों को अपने घर में पनाह देने की बात भी स्वीकार की है। करणबीर को पहले से जेल में बंद आकाशदीप,  जिसे 22 जुलाई को इंदौर से पकड़ा गया था, की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। इसी के आधार पर पुलिस करणबीर तक पहुंच सकी।  आकाशदीप ने पूछताछ के दौरान बीकेआई नेटवर्क, सोशल मीडिया मॉड्यूल और विदेशी हैंडलरों की जानकारी दी थी, जिसके बाद करणबीर पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!