Edited By Kalash,Updated: 26 Jul, 2025 06:32 PM

चारों जोनों के अधिकारियों की बैठक के दौरान लिया गया।
लुधियाना, जंडियाला गुरु, होशियारपुर, तलवंडी भाई (हितेश, सुरिंदर, शर्मा, घुम्मन, गुलाटी): ब्याज-पेनल्टी के बिना बकाया प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए नगर निगम ऑफिस 26-27 जुलाई को छुट्टियों के दौरान भी खुले रहेंगे। ये फैसला कमिश्नर आदित्य द्वारा बुलाई गई चारों जोनों के अधिकारियों की बैठक के दौरान लिया गया।
कमिश्नर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी की डेडलाइन 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। इससे पहले लोगों को ब्याज-जुर्माने की माफी का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए कर्मचारियों को कार्यालय खुले रखने और प्रापर्टी टैक्स जमा कराने के लिए फील्ड में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि 31 जुलाई के बाद बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर 18 प्रतिशत ब्याज और 20 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। इस संबंध में लोगों को नियमित रूप से एस.एम.एस. भी भेजे जा रहे हैं और कमिश्नर ने कहा है कि इस समय सीमा के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा।
जंडियाला गुरु में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को विशेष लाभ भी दिया जा रहा है। नगर परिषद जंडियाला गुरु के ई.ओ. रणदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज और जुर्माना मुक्त योजना को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद कार्यालय शनिवार को भी खुला रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। यह योजना 31 जुलाई तक लागू रहेगी।
इसी प्रकार, कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर ज्योति बाला मट्टू ने बताया कि संपत्ति कर की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) नीति के तहत 31 जुलाई 2025 तक प्रत्येक संस्थान (जैसे घरेलू, व्यापारिक, औद्योगिक) का मौजूदा और पुराना टैक्स जमा कराने पर जुर्माने और ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दी गई है। इसलिए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे 31 जुलाई से पहले नगर निगम होशियारपुर में अपनी संपत्ति (जैसे घरेलू, व्यापारिक, औद्योगिक) का बकाया मूल संपत्ति कर बिना ब्याज और जुर्माने के जमा कराकर सरकार की इस 'वन टाइम सेटलमेंट' योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि जनता को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए नगर निगम द्वारा प्रापर्टी टैक्स शाखा शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रखी जा रही है।
वहीं नगर परिषद तलवंडी भाई के कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि 31 जुलाई 2025 तक प्रापर्टी टैक्स जमा कराने वाले शहरवासियों को ब्याज और जुर्माने में छूट दी जा रही है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से नगर कौंसिल तलवंडी भाई नगर पंचायत मुदकी का कार्यालय शनिवार और रविवार को भी पूर्व की भांति खुला रहेगा। शहरवासी शनिवार और रविवार को भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकेंगे और छूट पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई के बाद प्रॉपर्टी टैक्स पर छूट का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए अधिक से अधिक लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here