Edited By Kamini,Updated: 17 Jul, 2025 06:28 PM

मौसम में लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है।
अमृतसर (दलजीत): बरसात के मौसम में वायरल बुखार समेत कई तरह की बीमारियां ने फैल गई हैं। युवाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों तक, मौसमी बीमारियां उन्हें ज्यादा परेशान कर रही हैं। सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों में जहां बुखार, उल्टी, दस्त, हैजा, पीलिया आदि मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी बरसात के मौसम में लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है।
जानकारी के अनुसार, बरसात के मौसम में हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, जो रोगाणुओं के विकास के लिए ज्यादा अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करती है। वायरल बुखार में मरीजों में तेज बुखार, बदन दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लैब टेस्ट सामान्य आ रहे हैं। पानी में सीवरेज के दूषित तत्वों की मौजूदगी के परिणाम स्वरूप टाईफाईड, पैराटाईफाईड, बेसीलरी पेचिश, दस्त एवं हैजा आदि होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार दूषित पानी के परिणाम स्वरूप प्रति वर्ष दुनिया भर में पांच लाख से अधिक मौतें होती हैं।
जिला अमृतसर की बात करें तो सरकारी और निजी अस्पतालों में इन बीमारियों के मरीज़ों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। छोटे बच्चों व बुज़ुर्ग इन बीमारियों की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को बरसात के मौसम में बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है और साथ ही, बीमार होने पर सरकारी अस्पतालों में चलाई जा रही योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ौत्तरी
भारतीय चिकित्सा सेवा केंद्र के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नरेश चावला ने कहा कि अस्पतालों में उल्टी-दस्त आदि के मरीजों की संख्या में बढ़ौत्तरी हुई है। इसके अलावा, आपातकालीन मरीज भी आ रहे हैं। लोगों को इन दिनों अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अजीबोगरीब वायरस आया सामने
डा. रजनीश शर्मा, सदस्य, इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के अनुसार हर साल एक नए ढंग का वायरस सामने आ रहा है। इस बार एक अजीबोगरीब वायरस सामने आया है, जो कुछ दिनों बाद ठीक हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि वायरल फीवर के कारण मरीज़ों को तेज़ बुखार और शरीर में तेज़ दर्द हो रहा है, जबकि रिपोर्ट सामान्य है। सरकारी मैडिकल कॉलेज के डा. विशाल वर्मा के अनुसार बारिश के मौसम में चिकनपॉक्स या पीलिया जैसी बीमारियां जन्म लेती हैं। इसके अलावा, त्वचा संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं। इन दिनों लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। आपको अपने आस-पास की सफ़ाई रखनी चाहिए और खाने-पीने की चीज़ें ताज़ा रखनी चाहिए।
लोग बाजारी चीजें खाने के बचें
सरकारी मैडिकल कॉलेज के डा. दलजीत सिंह के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा बारिश के मौसम में लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को बाजारी चीज़ें खाने से बचना चाहिए। साथ ही, उन्हें अपने घरों के आसपास साफ़ पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। इसके अलावा पत्तेदार सब्ज़ियां खाने से बचना चाहिए।