टेक्सटाइल में लगी भीषण आग, उठे धुएं के गुब्बार, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Jul, 2025 08:32 PM

सुंदर नगर स्थित लक्की टैक्सटाइल मे भीषण आग लगने लाखो का माल जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना देर सांय की है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंची।
लुधियाना (तरुण) : सुंदर नगर स्थित लक्की टैक्सटाइल मे भीषण आग लगने लाखो का माल जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना देर सांय की है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार सुंदर नगर मेन रोड़ पर मशहूर लक्की टाक्सटाइल नामक चार मंजिला दुकान है। जहां पर चाइना से इंपोर्ट किया कपड़ा बेचा जाता है। रोजाना की तरह दुकान में काम चल रहा था। अचानक दुकान की दूसरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगी। धुंए से आसमान काला हो गया। दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंची। 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। दुकान मालिक के अनुसार इस आगजनी में लाखों की कीमत का कपड़ा जलकर राख हुआ है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हे।

