Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2025 06:11 PM

CT यूनिवर्सिटी ने डिवीजन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर के साथ मिलकर तीज 2025 का उत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया।
लुधियाना : CT यूनिवर्सिटी ने डिवीजन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर के साथ मिलकर तीज 2025 का उत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। इस मौके पर आने वाली पंजाबी फ़िल्म 'मेहर' की स्टार कास्ट भी मौजूद रही। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, मेहंदी कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय परंपराओं की खूबसूरती को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया। पूरे कैंपस में रंग, मुस्कान और मिलनसारिता का माहौल छा गया। छात्र-छात्राओं और फैकल्टी ने तीज की खुशियों को अपनाते हुए एकजुट होकर परंपरा और आनंद का संदेश दिया।
इस अवसर पर लुधियाना की मेयर इंदरजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सीटी यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा – “तीज जैसे त्योहार केवल उत्सव नहीं होते, बल्कि ये सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं और एकता के बंधन को गहराते हैं। युवाओं को इतनी लगन से परंपराओं को मनाते देखना बहुत सुखद है।”

प्रो. वाइस चांसलर, डॉ. सिमरनजीत कौर गिल ने कहा –“सी टी यूनिवर्सिटी में हम हमेशा समग्र विकास पर ध्यान देते हैं, जिसमें संस्कृति, परंपरा और शिक्षा को बराबर महत्व दिया जाता है। तीज 2025 हमारे छात्रों की जड़ों से जुड़ाव का सुंदर उदाहरण है।”
डायरेक्टर, डिवीजन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर, एर. दविंदर सिंह ने कहा – “ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं और साथ ही रचनात्मकता, खुशी और एकजुटता का संदेश देते हैं।”
इस साल की तीज और भी खास रही क्योंकि पंजाबी फ़िल्म मेहर की स्टार कास्ट – गीता बसरा और राज कुंद्रा – ने इस मौके को और रोशन किया। गीता बसरा ने छात्रों के साथ मिलकर डांस किया और पूरी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जोशीले लोक-नृत्यों, सुरीले गीतों और रंग-बिरंगी मेहंदी कला ने तीज 2025 को यादगार बना दिया। मेयर और फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया और एकता, संस्कृति और खुशी का प्रेरणादायक संदेश छोड़ा।