Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2025 10:59 PM

स्टेट जी.एस.टी. विभाग के डिस्ट्रिक्ट-3 ने महानगर के 5 प्रमुख ज्वैलरी कारोबारियों के कार्यस्थलों पर दबिश दी है।
लुधियाना (सेठी): स्टेट जी.एस.टी. विभाग के डिस्ट्रिक्ट-3 ने महानगर के 5 प्रमुख ज्वैलरी कारोबारियों के कार्यस्थलों पर दबिश दी है। इस कार्रवाई के तहत जैन ज्वैलर्स, एम.वी. ज्वैलर्स, जे.एम.एस. ज्वैलर्स, औफोर्ग इंडस्ट्रीज सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर जांच की गई। इस दौरान 5 से 6 स्टेट टैक्स ऑफिसर, 7 से 8 इंस्पैक्टर तथा कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लूज दस्तावेज, सेल परचेज बुक्स, अकाऊंट बुक्स और अन्य संबंधित कागजात एकत्रित किए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई विशेष रूप से सोने के बुलियन के बढ़ते दामों को लेकर की गई है। जहां बुलियन के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं ज्वैलरी उद्योग में टैक्स में कोई तर्कसंगत बढ़ौतरी नहीं देखी गई है। विभाग का मकसद यह सुनिश्चित करना भी है कि दुकानदार ग्राहकों को बिल जारी कर रहे हैं या नहीं।
विभागीय कार्रवाई के बाद ज्वैलर्स एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभाग की इस कार्रवाई का कड़ा खंडन किया। इसके साथ तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर रोष व्यक्त किया।