Edited By Urmila,Updated: 15 Aug, 2025 03:18 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों और चेकिंग अभियान के दौरान समराला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
समराला (गर्ग) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों और चेकिंग अभियान के दौरान समराला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस चौकी हेडों के बाहर की गई नाकाबंदी और चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लाख 80 हजार रुपये की ड्रग मनी के अलावा 50 ग्राम मॉर्फीन और तीन ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए सभी ड्रग तस्कर अमृतसर जिले के छेहरेटा थाने के निवासी हैं और आज सुबह अमृतसर से चंडीगढ़ जा रहे थे।
एस.एच.ओ. पवित्र सिंह ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में पांच युवक सवार थे। गाड़ी को अजय देवगन नाम का युवक चला रहा था, जबकि गाड़ी में प्राण शर्मा, दीपक, परमदीप और लवप्रीत सवार थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान ये ड्रग और ड्रग मनी बरामद की।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी अजय देवगन पर पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं और वह एक किलो हेरोइन बरामदगी के मामले में दो दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस इस बात की गंभीरता से जांच कर रही है कि आरोपी किससे ड्रग्स खरीदते हैं और कहां सप्लाई करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here