Edited By Urmila,Updated: 06 Aug, 2025 12:23 PM

मंगलवार को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने मिन्नी रोज गार्डन के निकट स्थित होटल एस क्राऊन में रेड कर 5 युवतियों समेत 8 लोगों को काबू किया है।
लुधियाना (गौतम): मंगलवार को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने मिन्नी रोज गार्डन के निकट स्थित होटल एस क्राऊन में रेड कर 5 युवतियों समेत 8 लोगों को काबू किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिक एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई पुलिस ने इलाके के लोगों की शिकायत पर की है। लोगों की शिकायत थी कि होटल में जिस्म फिरोशी को लेकर गौरख धंधा चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेड की।
जांच कर अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को आला अधिकारी इस संबंध में प्रैस कान्फ्रैंस का बड़ा खुलासा कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार शहर के भीतर रिहायशी इलाके में खुले इस होटल में पिछले काफी समय से अनैतिक काम चल रहा था, जिस कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि होटल संचालक की तरफ से युवतियों को पैसे का लालच देकर गोरख धंधे में धकेला जा रहा था। ग्राहकों को लालच देकर होटल में बुलाया जाता था। पुलिस मामले को लेकर देर रात तक जांच में जुटी हुई थी। काबू गई युवतियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गौर है कि पुलिस कमिशनरेट लुधियाना की पुलिस की तरफ से देह व्यापार पर अकुंश लगाने को लेकर पिछले कई दिनों से कार्रवाई की जा रही है। पहले मॉडल टाऊन और थाना डिवीजन नंबर 5 के अधीन आते इलाकों में स्थित स्पा सैंटरों पर भी रेड कर युवक व युवतियों को काबू किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here