Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Aug, 2025 07:48 PM

लुधियाना में युवती से रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने व उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (गौतम): लुधियाना में युवती से रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने व उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के बाद मॉडल टाऊन एक्सटैंशन की रहने वाली युवती के बयान पर रायल सिटी जीरकपुर के रहने वाले कोमलबीर सिंह हुंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि उसकी उक्त आरोपी के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुइ थी। बाद में वह आपस में मिलने जुलने लगे तो आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। आरोपी ने उससे गूगल-पे व अन्य ढंग से 4 लाख रुपए ले लिए और सिक्योरिटी के नाम पर उससे के सोने के गहनें भी ले लिए। आरोपी ने इस तरह से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक तौर पर उसको परेशान किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।