Edited By Vatika,Updated: 01 Aug, 2025 10:17 AM

पंजाब को भेजी जिसके आधार पर कमलजीत कौर को सस्पैंड कर दिया गया।
लुधियाना(विक्की): गांव भूखड़ी कलां स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में कार्यरत ई.टी.टी. टीचर को अभिभावकों और ग्राम पंचायत द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन (एलीमैंटरी), पंजाब द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमैंटरी) लुधियाना रहेगा।
जानकारी के मुताबिक गांव भूखड़ी कलां की ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि अध्यापिका कमलजीत कौर जो 5 दिसम्बर से स्कूल में कार्यरत हैं, विद्यार्थियों के साथ बेहद अनुचित व्यवहार करती हैं। डी.ई.ओ. रविंदर कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त अध्यापिका बच्चों को डराती-धमकाती हैं, पढ़ाई की बजाय कक्षा में तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियों में लिप्त रहती हैं। पंचायत ने आरोप लगाया कि जब उसे धूम्रपान न करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने को कहा गया, तब भी उसने अपनी आदतें नहीं बदलीं।
गांववासियों ने यह भी बताया कि इन हरकतों के चलते पहले भी उसे सरकारी स्कूल जमालपुर से सस्पैंड किया जा चुका है। उनका कहना है कि कमलजीत कौर की गतिविधियों के कारण बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और कई बच्चे डर के कारण स्कूल आना बंद कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमैंटरी) ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन (एलीमैंटरी) पंजाब को भेजी जिसके आधार पर कमलजीत कौर को सस्पैंड कर दिया गया।