Punjab : लुधियाना में आधे शहर में पसरा अंधेरा, पावर सप्लाई बहाल करने में जुटे बिजली कर्मी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2025 10:52 PM

punjab half of ludhiana city plunged into darkness

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन से संबंधित फिरोजपुर इलाके में बिजली की 66 के.वी अंडरग्राउंड लाइनों में फाल्ट पड़ने के कारण आधे के करीब शहर में अंधेरा पसर गया है।

लुधियाना  (खुराना) : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन से संबंधित फिरोजपुर इलाके में बिजली की 66 के.वी अंडरग्राउंड लाइनों में फाल्ट पड़ने के कारण आधे के करीब शहर में अंधेरा पसर गया है। खबर लिखे जाने तक पावर कॉम विभाग के 2 एक्सियन और दो एसडीओ सहित 50 के करीब अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्लाई बहाल करने में जुटे रहे। 

इलाके में दोपहर के समय बिजली की सप्लाई गुल हो जाने के कारण जहां विभिन्न इलाकों में बसे हजारों परिवारों को पीने वाले पानी और भयानक गर्मी जैसी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं शहर के पाश इलाकों घुमार मंडी, मॉडल टाउन, मल्हार रोड, सिविल लाइन, हम्बडा रोड जैसे प्रमुख बाजारों के दुकानदारों को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद खरीददारों की भारी कमी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि शहर के प्रमुख बाजारों में रविवार के दिन आम तौर पर ग्राहकों की भारी चहल पहल रहती है, लेकिन बिजली बंद और उमस भरी गर्मी होने के कारण ग्राहकों द्वारा दुकानों पर खरीदारी करने के लिए कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है, जिसके कारण दुकानदारों की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। यहां बताना अनिवार्य होगा कि पिछले एक साल के दौरान  करीब चार से पांच बार इलाके में अंडरग्राउंड बिछी बिजली की लाइनों में फाल्ट पड़ने  के कारण  शहर की बिजली प्रभावित हो चुकी है 

उधर पावर कॉम विभाग की सिटी वेस्ट डिवीजन से संबंधित एक्सियन गुरमन सिंह ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम द्वारा पावर कॉम ग्रिड के कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्लाई बहाल करने का काम किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द संबंधित इलाकों में बिजली की सप्लाई को शुरू किया जा सके । गुरमन सिंह ने बताया कि  विभागीय अधिकारी द्वारा अंडरग्राउंड बिछी लाइनों को  ओवरहेड ( मोनोपल )पर ट्रांसफर करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है ताकि आने वाले दिनों में इलाके में बिजली संबंधी कोई परेशानी ना हो।

 
सब्जी मंडी के ट्रांसफॉर्म  को जबरदस्त धमाका, भगदड़ मची 

वहीं हैब्बोवल सब्जी मंडी में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्म को लगी भयानक आग के बाद हुए जोरदार धमाके के बाद मौके पर खरीदारी कर रहे लोगों  में भगदड़ मच गई,  जिसके कारण शहर वीडियो में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग बिना खरीदारी किया ही मौके से भाग खड़े हुए ताकि वह बिना किसी हादसे का शिकार हुए  सुरक्षित अपने घरों को वापस लौट सकें।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!