पंजाब के इस 'बदनाम' गांव को किया सील! चारों तरफ पुलिस ही पुलिस

Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2025 03:15 PM

infamous  village of punjab was sealed

जिसे सभी जिलों के अधिकारियों को सौंपा जा चुका है।

लुधियाना (राज): नशे के लिए बदनाम लुधियाना के तलवंडी गांव में पंजाब पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत कौर दियो की अगुवाई में थाना लाडोवाल के अधीन आने वाले तलवंडी गांव और आस-पास के क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

PunjabKesari

इस ऑपरेशन में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, डीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में कई घरों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, तलवंडी गांव में 26 प्रमुख नशा सप्लायर हैं, जिनके नाम पहले से पुलिस की संदिग्ध सूची में शामिल थे। इन्हीं के घरों को इस कार्रवाई के दौरान निशाना बनाया गया।

डीजीपी गुरप्रीत दियो ने बताया कि लुधियाना में अब तक 14 तस्करों के घरों पर जेसीबी चल चुकी है। उन्होंने बताया कि आज गांव से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे चिट्टा भी बरामद हुआ है। उन्होंने खुलासा किया कि इस गांव में 26 मुख्य सप्लायर सक्रिय हैं और अब पुलिस की नजर बाकी तस्करों पर है। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से अब तक पंजाब में 570 नशा तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं और 700 तस्करों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा, 3.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है और संपत्ति ज़ब्ती की अनुमति के लिए दस्तावेज दिल्ली भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल पंजाब में करीब 7 लाख लोग नशे की गिरफ्त में हैं। स्पेशल टास्क फोर्स ने इनकी पहचान कर एक सूची तैयार की है, जिसे सभी जिलों के अधिकारियों को सौंपा जा चुका है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!