Edited By Urmila,Updated: 04 Aug, 2025 03:17 PM

एक्साइज एक्ट के मामले में काबू आरोपी से पूछताछ के दौरान थाना दुगरी की पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
लुधियाना (गौतम) : एक्साइज एक्ट के मामले में काबू आरोपी से पूछताछ के दौरान थाना दुगरी की पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक अन्य मामला आर्म एक्ट के अधीन दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कैप्टन उर्फ कैपी के रूप में की गई है । ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन काबू किया था।
इस दौरान आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी से एक अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बरामद हथियार लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयोग करता था। आरोपी से वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी से कई वारदातें हल होने की संभावना है। जांच के दौरान आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि आरोपी अवैध पिस्तौल कहां से लिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here