Edited By Kamini,Updated: 29 Jul, 2025 07:11 PM

जिले में एक सरपंच के पति सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लुधियाना : जिले में एक सरपंच के पति सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, गांव अखाड़ा में एक बुजुर्ग किसान ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे के बयानों पर गांव की महिला सरपंच के पति और मैंबरों सहित 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान जोरा सिंह के रूप में हुई है।
आरोपियों की पहचान सोनू मैंबर, दर्शन सिंह उर्फ घिधरी मैंबर, प्रदीप सिंह, भूजिया मैंबर, सुखदीप सिंह सूखा, जसवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, सरवन सिंह के रूप में हुई है। सभी आरोपी अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मृतक किसान के बेटे सुखदेव सिंह ने बताया कि, पंचायत द्वारा उनकी गली में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी जसवीर सिंह सहित पंचायत ने उसके पिता को कहा था कि सड़क बनते ही उनकी गली का लेवल उसके बराबर कर दिया जाएगा। लेकिन पंचायत ने गली में मिट्टी डालकर उसके ऊपर टाइलें लगवा दी, जिससे गली का लेवल घर से 2 फुट ऊंचा हो गया।
इस दौरान बारिश और सीवरेज का गंदा पानी उनके घर में घुसने लगा। जिसके बाद पिता ने कई बार पंचायत को कहा लेकिन उनकी एक भी सुनी नहीं गई। इसके बाद पंचायत ने बीजीपीओ को उसके पिता की झूठी शिकायत कर दी। इसके बाद पंचायत में बुलाकर कहा कि हिम्मत है तो गली को नीचा करके दिखाओ या फिर चुपचाप बैठ जाओ। यही नहीं पिता को धमकियां दी गई कि जाति के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने का केस दर्ज करवाया जाएगा। पंचायत में उसके पिता को जलील किया गया। सुखदेव ने बताया कि उसका पिता पंचायत में बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर पाया और जहरीली दवाई पी ली। उन्हें तुरन्त अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आरोपियों पर थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here