Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jul, 2025 06:01 PM

शहर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए लुधियाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
लुधियाना : शहर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए लुधियाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शिंगार रोड पर स्थित मशहूर "क्रिस्पी रेस्टोरेंट" में पुलिस द्वारा रेड की गई, जहां अवैध रूप से चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना नं. 3 की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिंगार रोड पर स्थित क्रिस्पी रेस्टोरेंट में लंबे समय से जुए का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से रेस्टोरेंट पर रेड मारी। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते 7 लोगों को मौके पर ही काबू कर लिया गया। रेड के दौरान पुलिस को रेस्टोरेंट से लगभग 2 लाख रुपये की नकदी, नोट गिनने की एक मशीन, ताश के पत्ते और अन्य जुआ सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
थाना नं. 3 के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध धंधे के पीछे कौन-कौन लोग और नेटवर्क शामिल हैं। शुरुआती जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट से पहले भी जुए और सट्टेबाजी की गतिविधियां संचालित होती रही हैं।