Edited By Vatika,Updated: 04 Sep, 2025 12:21 PM

दूसरे दिन भी जारी रही दबिश , 10 करोड़ से अधिक नकदी , करोड़ो की ज्वेलरी, फॉरेन करेंसी व कई दस्तावेज़ बरामद
लुधियाना (सेठी): इनकम टैक्स विभाग की टीमें दूसरे दिन भी जुटी रही कार्रवाई में। गत दिवस आयकर विभाग ने लुधियाना में 30 लोकेशन पर छापेमारी की थी। जिसमें ईस्टमैन ग्रुप के विनय सिंगल , फाइनैंसर चेतन जैन, फाइनैंसर मोहित जैन , झंडू प्रमोटर्स , नामी मोबाइल विक्रेता , राणा प्रॉपर्टी , मनी एक्सचेंज डीलर प्रिंस , सुभाष पॉलीटेक्स के सुभाष केजरीवाल, मनप्रीत सिंह बंटी एवं उक्त तमाम व्यक्तियों के साथ डील करने वाले इनके कई पार्टनर के निवास स्थान के साथ -साथ कार्यालयों पर दबिश दी गई।
वहीं बताया जा रहा है, कि बुधवार को अधिकारियों ने उक्त व्यक्तियों के संबंध में 4 अन्य लोकेशन पर टीमों ने जांच शुरू की, जिसमें फ़िरोज़पुर , जालंधर में कई ठिकानों पर अधिकारी सर्च कर रहे है। बताया जा रहा है, कि अधिकारियों द्वारा वित्तीय रिकॉर्ड और लेनदेन की जांच की जा रही है और आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने अभी तक कुल लोकेशंस से 10 करोड़ से अधिक कैश की बरामदगी की है, फॉरेन करेंसी , करोड़ो की ज्वेलरी , अकाउंट बुक्स में भारी मात्रा में फॉरेन करेंसी ट्रांसक्शन , प्रॉपर्टी सम्बंधित दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए है। इसके साथ फैमिली मेंबर्स के मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप की क्लोनिंग , फोरेंसिक और लाकर की जानकारी प्राप्त कर लॉकर ऑपरेटिंग के साथ साथ सीज़ किए जा रहे है। वहीं गोल्ड व ज्वेलरी की वेल्युएशन और जब्ती की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त इनफार्मेशन के अनुसार उक्त सदस्यों की स्टेटमेंट जारी है और दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ की जा रही है। बता दिया जाए, कि स्टेटमेंट के दौरान गलत जानकारी देने पर 7 साल की जेल का भी प्रावधान मौजूद है। ख़बर लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 35 लोकेशन हो चुकी है, जहां पर लगभग 250 से अधिक आयकर अधिकारी जांच कर रहे है, और लगभग 160 गाड़िया में आयकर अधिकारी छापेमारी करने आए है, माना जा रहा है, कि लुधियाना के इतिहास में पहली इतनी भारी संख्या में अधिकारी ने एकसाथ इतनी लोकेशन पर कार्रवाई की है। अभी तक लुधियाना में अधिक लोकेशन है, कुछ चंडीगढ़ , फ़िरोज़पुर , जालंधर , नोएडा शामिल है।