Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2025 12:33 AM

ऊफान पर चल रहे ब्यास और रावी दरिया का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की तरफ से रात को 11:15 बजे रावी दरिया का जायजा लिया गया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
लुधियाना : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्यास और रावी दरिया में पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार नज़र बनाए हुए है। इसी क्रम में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने देर रात करीब 11:15 बजे रावी दरिया का दौरा किया। डीसी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों को हालात पर कड़ी नज़र रखने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन हर पल हालात पर पैनी निगरानी रख रहा है।
डीसी साक्षी साहनी ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। “अभी किसी प्रकार का खतरा नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। यदि पानी का स्तर और बढ़ता है तो तुरंत राहत व बचाव दल तैनात किए जाएंगे।”