Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2025 10:53 PM

लुधियाना में नगर निगम की ओर से शनिवार देर रात भारत नगर चौक के पास फूड मार्केट पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, निगम अधिकारियों की टीम ने अचानक वहां पर पहुंचकर अवैध रूप से लगाए गए ठेलों और अस्थायी ढांचों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर...
लुधियाना : लुधियाना में नगर निगम की ओर से शनिवार देर रात भारत नगर चौक के पास फूड मार्केट पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, निगम अधिकारियों की टीम ने अचानक वहां पर पहुंचकर अवैध रूप से लगाए गए ठेलों और अस्थायी ढांचों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जब निगम की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। कई दुकानदारों और फूड स्टॉल मालिकों ने निगम अधिकारियों से अनुरोध किया कि उन्हें थोड़ा समय दिया जाए, लेकिन नगर निगम की टीम ने किसी की एक न सुनी और कार्रवाई जारी रखी।
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर में अवैध कब्जों को हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से भारत नगर चौक के पास अवैध तरीके से फूड मार्केट लगने की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि साफ-सफाई और स्वच्छता पर भी असर पड़ रहा था। कार्रवाई के दौरान कई अस्थायी ढांचे हटाए गए और सड़क किनारे का पूरा इलाका खाली करवाया गया। नगर निगम का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि शहर में अवैध कब्जों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों और स्टॉल मालिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अवैध तरीके से सड़क किनारे ठेले या ढांचे खड़े न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।