Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Sep, 2025 07:57 PM

आम जनता द्वारा टैक्स के रूप में दिए गए अपने खून-पसीने की कमाई को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना : आम जनता द्वारा टैक्स के रूप में दिए गए अपने खून-पसीने की कमाई को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बयान विधानसभा हल्का लुधियाना दक्षिण से विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने अपने क्षेत्र में निगम द्वारा बनायी जा रही गैर-मानक सड़क पर कार्रवाई करते हुए दिया। विधायक छीना ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगभग 45 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही आर.सी.सी. सड़क में गंभीर कमियां पाई गई हैं।
नगर निगम (बी एंड आर) के एग्जीक्यूशन अधिकारी राकेश सिंगला की मौजूदगी में जब सड़क का निरीक्षण किया गया, तो पाया गया कि ठेकेदार ने हाल ही में हुई बारिश के दौरान निर्माण कार्य शुरू कर दिया था, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ा। यह भी सामने आया कि निर्माण का काम किसी जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी के बिना किया गया था।
विधायक छीना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी सड़क तोड़वाकर पुनर्निर्माण के आदेश जारी किए और ठेकेदार को नोटिस जारी किया ताकि वह सड़क का पुनर्निर्माण सुनिश्चित करे। विधायक छीना ने कहा कि हलके के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की धांधली या खराब सामग्री का उपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है, जो उनके विकास के लिए लगाया जा रहा है, उसकी बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।
विधायक छीना ने बताया कि इस सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “मैं अपने हलके में जनता के टैक्स के पैसे को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दूंगी और शुरू किए गए सभी प्रोजेक्ट्स पर कड़ी नजर रख रही हूँ। अगर कोई ठेकेदार गलत काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”