Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Aug, 2025 09:51 PM

शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब गिल रोड पर स्थित एक सरिया कारोबारी के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई।
लुधियाना : शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब गिल रोड पर स्थित एक सरिया कारोबारी के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार एक बदमाश हथियार के साथ ऑफिस में घुसा और वहां मौजूद कारोबारी को धमकाकर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बैग में लगभग 50 लाख रुपए नकद रखे हुए थे।
आरोपी ने ऑफिस में दाखिल होते ही कारोबारी को डराने के लिए हथियार लहराया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बदमाश ने ऑफिस में रखे कैश से भरा बैग उठाया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कारोबारी का ही एक वर्कर बताया जा रहा है। पुलिस इस एंगल से गहराई से जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात अंदरूनी जानकारी के आधार पर तो नहीं की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरी वारदात का पर्दाफाश होगा।
इस बड़ी वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।