Edited By Kalash,Updated: 25 Aug, 2025 01:21 PM

वूलन मिल को भयंकर आग लगने के कारण भारी क्षति होने का समाचार है।
लुधियाना (गौतम): कोहड़ा के निकट मछीवाड़ा रोड पर स्थित गांव रईया के पास एक वूलन मिल को भयंकर आग लगने के कारण भारी क्षति होने का समाचार है। आग बुझाने के लिए दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुटी हुई थी। आग पर काबू पाने के खन्ना, मोरिंडा, खन्ना व समराला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। उक्त हादसा रात को करीब 8 बजे हुआ। पता चलते ही थाना कुमकला कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं और कोई भी जानी नुकसान नही हुआ। यह हादसा गावं रईया स्थित दीक्षा वूलन मिलज में हुआ।
लोगों ने बताया कि पावर कट के चलते फैक्ट्री बंद थी और लेबर शनिवार को रात लगा कर गईं थी। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड व मालिक को सूचित किया। पता चलते ही फैक्ट्री मालिक राजीव सोनी भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। सोनी ने बताया कि इस कपड़े की फैक्ट्री में तैयार कर रखा हुआ लाखों रुपए का कपड़ा और मशीनरी जलकर राख हो गई। भयंकर आग के कारण लोहे के शेड गिर गए और इमारत में भी दरारें आ गई। समाचार लिखे जाने तक फायर ग्रेड की गर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here