Edited By Urmila,Updated: 12 Aug, 2025 03:44 PM

पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची टेंपो की चपेट में आकर जान गंवा बैठी।
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची टेंपो की चपेट में आकर जान गंवा बैठी। यह हादसा मंगलवार को जगराओं के नजदीकी गांव जागपुर (मुल्लापुर दाखा) में हुआ। हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में एक सब्जी विक्रेता टेंपो के जरिए सब्जियां बेच रहा था। उसी दौरान दो महिलाएं उससे सब्जियां खरीद रही थीं। खेलती हुई एक छोटी बच्ची टेंपो के ठीक सामने आ गई, लेकिन ड्राइवर को इसका आभास नहीं हो सका। जैसे ही उसने टेंपो आगे बढ़ाई, बच्ची टेंपो के नीचे आ गई। पहला टायर बच्ची के ऊपर से गुजर गया, और ड्राइवर को कुछ समझ में आता इससे पहले ही दूसरा टायर भी उस मासूम के ऊपर चढ़ गया।
घटना होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने तुरंत टेंपो रोका और बच्ची को उठाया। परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और मृतक बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here