Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Jul, 2025 08:07 PM

थाना शिमलापुरी के अंतर्गत आने वाले न्यू जनता नगर इलाके से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले जाने का आरोप लगा है।
लुधियाना (पंकज): थाना शिमलापुरी के अंतर्गत आने वाले न्यू जनता नगर इलाके से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में लड़की की मां उर्मिला देवी पत्नी नंद लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो पाया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर मौजूद नहीं है। पहले तो परिजनों ने सोचा कि वह किसी जान-पहचान वाले के यहां गई होगी, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। काफी तलाश और जानकारी जुटाने के बाद उर्मिला देवी को पता चला कि सुनील कुमार नामक युवक, जो पहले से ही उनकी बेटी से बातचीत करता था, उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना थाना शिमलापुरी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।