Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Jul, 2025 10:38 PM

पंजाब के लुधियाना में बिजली कट लगने की सूचना है।
लुधियाना (खुराना) : पंजाब के लुधियाना में बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिविजन अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एसडीओ शिव कुमार जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को इलाके में बिजली की तारों की जरूरी मरम्मत की जाएगी, जिसमें बहादुर के रोड ग्रिड फीडर से लेकर अमलतास ग्रिड के 66 के. वी फीडरों की सप्लाई को एहतियात के तौर पर बंद रखा जाएगा जिसके कारण आसपास के सभी इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी एसडीओ शिव कुमार द्वारा इस मामले पर खेद व्यक्त करते हुए इलाका निवासियों से सहयोग की मांग की गई है ।