Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 01:00 AM

शहर में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।
लुधियाना : शहर में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। लुधियाना के विभिन्न इलाकों में हर रोज किसी न किसी वारदात की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला सलेम टाबरी स्थित शाम कॉलोनी का है, जहां नशे की हालत में घूम रहे दो शातिर चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर फरार हो गए। पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में हैं। उन्होंने पहले इलाके का मुआयना किया और फिर मौका देखकर बाइक की लॉक तोड़ी और कुछ ही मिनटों में बाइक लेकर फरार हो गए। एक चोर बाइक की लॉक तोड़ता नजर आ रहा है जबकि दूसरा उसे धक्का मारकर बाहर की ओर ले जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि दोनों ने पहले से ही साजिश रची हुई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम कॉलोनी और इसके आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ हफ्तों में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। खासकर रात के समय नशे में घूमते युवकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।