Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 11:05 PM

थाना डाबा के अधीन पड़ते मुहल्ला सुरजीत नगर में एक और स्कूली छात्रा का अपहरण होने का मामला सामने आया है। पिछले एक माह के भीतर आधा दर्जन के करीब नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आने से परिवारों में सहम का माहौल है।
लुधियाना (पंकज): थाना डाबा के अधीन पड़ते मुहल्ला सुरजीत नगर में एक और स्कूली छात्रा का अपहरण होने का मामला सामने आया है। पिछले एक माह के भीतर आधा दर्जन के करीब नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आने से परिवारों में सहम का माहौल है।
पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत नगर की रहने वाली महिला असगरी खातून पत्नी मुहमद समीन ने आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी जो कि सरकारी स्कूल लोहरा की छात्रा है और 19 जुलाई को स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। जब देर शाम तक वह घर नहीं आई तो परिवार ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे शक है कि उसकी बेटी को किसी ने अगवा कर लिया है। हालांकि पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी माह के भीतर डाबा और शिमलापुरी एरिया में आधा दर्जन से ज्यादा नाबालिग लड़कियों का अपहरण हो चुका है और ज्यादातर के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
इन्हीं पुलिस स्टेशनों में लगातार कम उम्र की लड़कियों को अगवा करने की घटनाओं में हैरानीजनक बढ़ौतरी हुई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रवासी भाईचारे बहुल इस एरिया में कहीं कोई ऐसा गैंग तो सक्रिय नहीं है जिसके निशाने पर स्कूल जाने वाली कम उम्र की लड़कियां हैं। जिस तेजी के साथ दोनों थानों के अधीन पड़ते इलाकों में अपहरण की घटनाएं तेजी से घट रही हैं उसको लेकर न सिर्फ खुद पुलिस परेशान है बल्कि अभिभावकों में भी भय का माहौल बना हुआ है।
सबसे चिंता का विषय यह है कि ज्यादातर मामलों में अगवा होने वाली युवतियों के बारे में कोई सुराग तक नहीं मिल रहा। उन्हें तलाशने में पुलिस बेशक कोई कसर नहीं छोड़ रही लेकिन इन नाबालिग लड़कियों को अगवा करने वाले उन्हें कहां ले जाकर छिपा रहे हैं इसको लेकर असमंजस बना हुआ है। 17 जुलाई को भी डाबा और शिमलापुरी पुलिस ने दो नाबलिग लड़कियों के अपहरण संबंधी मामले दर्ज किये थे, जिसमें सुशीला देवी के बयान पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ उसकी लड़की को जबरन अगवा करने और दूसरे मामले में शिमलापुरी पुलिस ने उषा रानी की शिकायत पर उसकी नाबालिग बेटी को अगवा करने के आरोप में कार्तिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।