Edited By VANSH Sharma,Updated: 08 Aug, 2025 08:03 PM

पुलिस को देखते ही नशा तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
लुधियाना (चाहल): पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) की टीम आज तड़के नशा तस्करों को पकड़ने के लिए लुधियाना जिले के गांव गोरसियां खान मुहम्मद पहुंची। पुलिस को देखते ही नशा तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स जालंधर रेंज के एआईजी जगजीत सिंह सरोआ और लुधियाना (ग्रामीण) के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई मोहाली के AGTF थाने में दर्ज एक पुराने नशा तस्करी मामले के भगोड़े आरोपी शनि पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी गांव वेहरां, थाना महितपुर को पकड़ने के लिए की गई थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस केस का मुख्य आरोपी शनि अपने साथियों के साथ गांव गोरसियां खान मुहम्मद के कुलदीप सिंह कीपा पुत्र बूटा सिंह के घर छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो नशा तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी और घर के पीछे के दरवाजे से भागने लगे। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी, जिसकी पहचान दविंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र शमशेर सिंह, निवासी अकूवाल के रूप में हुई है। आरोपी को गंभीर चोटें आईं और उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोहाली के AGTF थाने में दर्ज केस में शनि और उसके साथियों से करीब 800 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। जांच में पता चला कि इनका नेटवर्क जेल में बैठे तस्करों और पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है, जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर बेचते थे। इसी कारण पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी करके आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनि, कुलदीप सिंह उर्फ कीपा और दविंदर सिंह उर्फ बब्बू अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं, जिनके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी, झगड़ा और गैर-कानूनी हथियार रखने समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना सिधवां बेट में केस दर्ज कर लिया है। अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है और पुलिस का कहना है कि इन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here