Edited By Urmila,Updated: 02 Aug, 2025 03:42 PM

माछीवाड़ा थाने के अंतर्गत गांव चक्की में पुलिस प्रशासन ने नशा तस्कर के अवैध कब्जे को 'पीला पंजा' चलाकर हटा दिया।
माछीवाड़ा साहिब (विपन, टक्कर): माछीवाड़ा थाने के अंतर्गत गांव चक्की में पुलिस प्रशासन ने नशा तस्कर के अवैध कब्जे को 'पीला पंजा' चलाकर हटा दिया। आज विशेष रूप से पुलिस जिला खन्ना की एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव भारी पुलिस बल के साथ गांव चक्की पहुंचीं। उनकी निगरानी में जे.सी.बी. की मदद से इस अवैध कब्जे को हटाया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.एस.पी. डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि गांव चक्की के सुखप्रीत सिंह नाम के एक व्यक्ति, जिसके खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं, से हेरोइन बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने गांव में एक शामलात जगह पर कब्जा कर रखा था और पंचायत विभाग की रिपोर्ट के आधार पर इस अवैध कब्जे को जे.सी.बी. मशीन से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस जिला खन्ना में अब तक 12 नशा तस्करों पर विभिन्न विभागों की ज़मीनों पर अवैध कब्जा किए थे उन पर पीला पंजा ' चलाकर कड़ी कार्रवाई की गई है। एस.एस.पी. ने बताया कि ‘ड्रग्स पर वार’ मुहिम के तहत पुलिस ने जिल खन्ना में 1 मार्च से अब तक 370 मामले दर्ज किए गए हैं और 450 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन नशा तस्करों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि कई नशा तस्करों की संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं और आने वाले समय में भी यह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि ‘ड्रग्स पर वार’ मुहिम के बेहद सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अवसर पर एस.डी.एम. रजनीश अरोड़ा, एस.पी. तेजवीर सिंह हुंदल, डी.एस.पी तरलोचन सिंह, डी.एस.पी. कर्मवीर तूर, थाना प्रमुख हरविंदर सिंह, समराला थाना प्रमुख पवित्र सिंह भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here