Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 09:38 PM

थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके में चिटटे ने कई परिवारों के बेटों की जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। इस इलाके में चिटटे का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।
लुधियाना (तरुण): थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके में चिटटे ने कई परिवारों के बेटों की जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। इस इलाके में चिटटे का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। हालांकि खुद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित पुलिस उच्चिधकारी इलाके में अचानक रेड व चैकिंग अभियान कर चुके है। परंतु पुलिस की कार्य प्रणाली इस क्षेत्र में फेल साबित हो रही है।नतीजन तस्कर सक्रिय है। पंजाब केसरी की टीम ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि इलाके के जवाहर नगर कैंप व बस अडडे के निकट चिटटे की उपलब्धता आसानी से हो रही है।
वहीं इलाके के कई पार्क में नशेड़ी चिटेट का सेवन करते आसानी से दिखाई देते है। ऐसा नही है कि पुलिस इन पर नकेल कसना नही चाहती। परंतु फिलहाल पंजाब सरकार की डरग फ्री की मुहिम इस इलाके में कोसो दूर दिखाई दे रही है।
पंजाब केसरी टीम की ओर से की गई जांच पड़ताल में पता चला कि बस अडडे की पार्किंग में एक नशा तस्कर बाहर खड़ा होकर जांघ में चिटटे का इंजैक्शन लगा रहा था।
इस हरकत को एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया ओर वीडियो को इंस्टग्राम पर अपलोड कर दिया। जिस शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया परअपलोड की तस्कर नशेड़ी उसके घर पहुंच गए ओर मारपीट की।जिसके बाद पीड़ित ने वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। वही इलाके के पार्क में चिटटे का सेवन करतेअक्सर लड़के लड़िकया भी दिखाई देते है।