Edited By Kalash,Updated: 15 Jul, 2025 01:48 PM

करीब 6-7 साल पहले उसके भाई की हत्या कर दी गई थी।
लुधियाना (तरुण): जवाहर नगर कैंप इलाके स्थित एक घर पर मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने एक घर पर फयारिंग कर दी। वारदात को अंजाम मर्डर केस के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी के इशारे पर दिया गया है। इस बात का खुलासा पीड़ित कमलजीत उर्फ कपली निवासी जवाहर नगर कैंप ने किया है। फयारिंग करने वाले 2 आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है।
वारदात सोमवार रात करीब पौने 2 बजे की है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 व चौंकी कोचर मार्किट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्मपाल पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंची। पीड़ित कमलजीत सिंह उर्फ कपली ने बताया कि 23 जनवरी 2020 को सरे बाजार आरोपियों ने उसके भाई हरिजन्द्र सिंह उर्फ जिंदी की हत्या कर दी थी। उसके भाई को 7 गोलियां मारी गई थी। जिनमें से एक गोली उसके भाई के सिर में लगी। जिसमें उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सुखविन्द्र मौनी,सुमित ,दर्पण सहित 4-5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पुलिस ने सुखिवन्द्र,सुमित ओर दर्पण को गिरफ्तार कर लिया था। दर्पण जमानत पर बाहर है, जबकि सुखविन्द्र ओर सुमित जेल में बंद है। 22 जुलाई को उसके भाई हरजिन्द्र सिंह उर्फ जिंदी की हत्या के मामले में अदालत में गवाही होनी थी। जबकि सुखविन्द्र उस पर गवाही से मुकरने का दबाव बना रहा है। उस पर कई बार गवाही से मुकरने के लिए भिन्न भिन्न तरीकों से दबाव बनाया गया था। परंतु वह अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलवाना चाहत है। जिसा कारण आए दिन पर उसे ओर उसके परिवार को डराया धमकाया जाता है।
पीड़ित ने बताया कि जेल में बंद आरोपियों के इशारे पर उसके घर पर फयारिंग कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार 2 आरोपी फयारिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार होते हुए कैद हुए है। जबिक वारदात में 3 आरोपी संलिप्त है।
जबिक इस संबधी चौंकी कोचर मार्किट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार 2 आरोपियों ने सोमवार रात कमलजीत के घर पर फयारिंग की है। आरोपियों की ओर से एक गोली दागी गई जो कि घर के गेट के ऊपरी हिस्से पर लगी है। मामला पुरानी रंजिश का है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here