Edited By Kalash,Updated: 28 Aug, 2025 04:53 PM

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (गौतम): शहीद भगत सिंह नगर के पास रेहड़ी पर सामान खरीद रही महिला को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने बातों में उलझा कर सोने की चूड़िया उड़ा ली। इस बारे में पता चलने पर जब महिला व उसके पति ने शोर मचाया तो दोनों फरार हो गए। जांच के बाद थाना दुगरी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहीद भगत सिंह नगर हाऊसफैड की रहने वाली रामा शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि वह अपने पति रवि शर्मा के साथ पख्खोवाल रोड पर कट के पास रेहड़ी पर अमरूद खरीद रही थी तो मोटरसाइकिल पर दो युवक उसके पास आ गए। उन्होंने आकर उसे व उसके पति को बातों में उलझा लिया, उनके पीछे हटते ही जब उसने अपनी बाई बाजू में पहनी हुई दो सोने की चूड़ियां देखी तो वह गायब थी। इतनी देर में ही वह दोनों मोटरसाइकिल पर नहर की तरफ फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here